वाईऐसआर तेलंगाना पार्टी की संस्थापक वाई. ऐस. शर्मिला वीरवार को काँग्रेस में शामिल हो गई हैं। वाई. ऐस. शर्मिला ने अपनी पार्टी वाईऐसआर तेलंगाना का काँग्रेस में विलय भी कर दिया है। शर्मिला आज नई दिल्ली में काँग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, संगठन महासचिव के. सी. वेणुगोपाल और राहुल गाँधी की उपस्थिति में काँग्रेस में शामिल हुईं।
काँग्रेस में शामिल होने के बाद वाई. ऐस. शर्मिला ने कहा कि उन्हें बेहद ख़ुशी है कि वाईऐसआर तेलंगाना पार्टी आज से भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस का हिस्सा बनने जा रही है। शर्मिला ने कहा कि उनके पिता का सपना था कि राहुल गाँधी प्रधानमन्त्री बनें। उन्होंने कहा कि उन्हें खुशी है कि वो इसके लिए काम करेंगी।
वाई. ऐस. शर्मिला ने कहा कि उन्हें मणिपुर हिंसा के कारण बहुत दुःख हुआ। शर्मिला ने कहा कि अगर सैक्यूलर पार्टी सत्ता में नहीं होगी, तो यही होगा। उन्होंने कहा कि काँग्रेस अभी भी हमारे देश की सबसे बड़ी धर्मनिरपेक्ष पार्टी है। वाई. ऐस. शर्मिला ने कहा कि काँग्रेस ने हमेशा भारत की सच्ची संस्कृति को बरकरार रखा है और हमारे राष्ट्र की नींव का निर्माण किया है।
वाई. ऐस. शर्मिला आँध्र प्रदेश के मुख्यमन्त्री वाई. ऐस. जगन मोहन रेड्डी की बहन हैं।