राष्ट्रीय काँग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होंगे। शरद पवार आठ नवम्बर को भारत जोड़ो यात्रा का हिस्सा बनेंगे। शिवसेना नेता महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमन्त्री उद्धव ठाकरे और उनके बेटे पूर्व मन्त्री आदित्य ठाकरे के भी भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने की उम्मीद की जा रही है।
बीमार होने के कारण शरद पवार के भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने की सम्भावनाएं पहले कम थीं। बिमारी के कारण पवार राहुल गाँधी के साथ एक मील से कम का ही सफ़र तय कर पाएंगे। शरद पवार के अलावा बाला साहेब थोरात, भाई जगताप, अशोक चव्हाण समेत कई दूसरे नेता भी भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होंगे।