हिमाचल प्रदेश के रोहड़ू उपमण्डल की चिड़गाँव तहसील के शिष्टवारी गाँव में सात घर हुए जलकर राख

हिमाचल प्रदेश के रोहड़ू उपमण्डल की चिड़गाँव तहसील की ग्राम पंचायत पेखा के शिष्टवारी गाँव में सात घर जलकर राख हो गए हैं। इस घटना में एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है और दो व्यक्ति घायल हुए हैं।

Comments (0)
Add Comment