बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पाँच बार के साँसद रामटहल चौधरी वीरवार को काँग्रेस में शामिल हो गए हैं। रामटहल चौधरी ने आज काँग्रेस के झारखण्ड प्रभारी ग़ुलाम अहमद मीर, काँग्रेस मीडिया विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा, काँग्रेस के झारखण्ड अध्यक्ष राजेश ठाकुर और झारखण्ड काँग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम की मौजूदगी में काँग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।
ग़ुलाम अहमद मीर ने कहा कि रामटहल चौधरी जी झारखण्ड में बड़ा नाम हैं। मीर ने कहा कि उन्होंने बड़े आन्दोलनों में हिस्सा लिया है और जनता की बात उठाई है। उन्होंने कहा कि यही वजह है कि उन्होंने राजनीति में एक लम्बा वक़्त बिताया है।
राजेश ठाकुर ने कहा कि रामटहल चौधरी झारखण्ड के क़द्दावर नेता और पिछड़े वर्ग के मसीहा रहे हैं। राजेश ने कहा कि रामटहल चौधरी पाँच बार साँसद रहे, लेकिन पार्टी में तानाशाही प्रवृत्ति के लोगों के चलते इनका मोहभंग हो गया। उन्होंने कहा कि रामटहल चौधरी के आने से झारखण्ड में काँग्रेस में उत्साह की लहर है।