अयोध्या मामले में फ़ैसला सुनाने वाले पाँचों न्यायाधीशों की बढ़ाई गई सुरक्षा

अयोध्या मामले में फ़ैसला सुनाने वाली सर्वोच्च न्यायालय की संविधान-पीठ के पाँचों न्यायाधीशों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सुरक्षा को कड़ा करने के लिए जवानों की संख्या में वृद्धि करने के साथ-साथ न्यायाधीशों के आवास के पास अवरोधक लगाने के अतिरिक्त सचल सुरक्षा-दस्तों की तैनाती भी की गई है। पहले न्यायाधीशों के आवास पर पहरेदारों के रूप में स्थिर सुरक्षा ही दी गई थी, लेकिन अब सुरक्षा में सचल हिस्से को भी जोड़ा गया है जिसमें प्रत्येक न्यायाधीश के वाहन के साथ सशस्त्र सुरक्षा-कर्मियों से युक्त अनुरक्षक वाहन भी चलेंगे।
ग़ौरतलब है कि सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई समेत संविधान-पीठ के चार अन्य न्यायाधीशों शरद अरविन्द बोबड़े, धनंजय वाई चन्द्रचूड़, अशोक भूषण और ऐस. अब्दुल नज़ीर ने अयोध्या में राम मन्दिर बनाए जाने के पक्ष में फ़ैसला सुनाया था।

Comments (0)
Add Comment