हिमाचल प्रदेश में 22 अगस्त, 2021 तक विद्यार्थियों के लिए स्कूल बन्द रहेंगे। इस दौरान शिक्षकों का स्कूल में आना अनिवार्य होगा। ये फ़ैसले हिमाचल प्रदेश मन्त्रिमण्डल की बैठक में लिए गए हैं।
याद रहे कि हिमाचल प्रदेश में दो अगस्त से 10वीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए स्कूल खोल दिए गए थे। अब इन्हें 11 से 22 अगस्त तक बन्द रखने का फ़ैसला लिया गया है। इस दौरान शिक्षक स्कूलों से विद्यार्थियों को ऑनलाइन पढ़ाई करवाएंगे। कॉलेज में 16 अगस्त से नया शैक्षणिक सत्र शुरु करने के सम्बन्ध में दो-तीन दिन में फ़ैसला लिया जाएगा।
प्रदेश मन्त्रिमण्डल द्वारा पाँचवीं और आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों को स्कूलों में शिक्षकों से परामर्श लेने के लिए पहले दी गई छूट पर भी रोक लगा दी गई है जबकि आईटीआई और कोचिंग सैण्टर फिलहाल खुले रहेंगे।