हिमाचल प्रदेश में विद्यार्थियों के लिए 27 सितम्बर से खोले जाएंगे स्कूल

हिमाचल प्रदेश मन्त्रिमण्डल के फ़ैसले के अनुसार दसवीं और बाहरवीं कक्षा के विद्यार्थी सोमवार, मंगलवार और बुधवार जबकि नौवीं और ग्यारहवीं कक्षा के विद्यार्थी वीरवार, शुक्रवार और शनिवार को होंगे स्कूल में उपस्थित

हिमाचल प्रदेश में नौवीं से बारहवीं कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए स्कूल 27 सितम्बर, 2021 से खोले जाएंगे। यह फ़ैसला आज हिमाचल प्रदेश मन्त्रिमण्डल की बैठक में लिया गया।
हिमाचल प्रदेश मन्त्रिमण्डल के फ़ैसले के अनुसार दसवीं और बाहरवीं कक्षा के विद्यार्थी सोमवार, मंगलवार और बुधवार जबकि नौवीं और ग्यारहवीं कक्षा के विद्यार्थी वीरवार, शुक्रवार और शनिवार को स्कूल में उपस्थित होंगे। मन्त्रिमण्डल ने यह फ़ैसला भी लिया कि आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए कक्षाएं और परीक्षाएं ऑनलाइन जारी रहेंगी।

Comments (0)
Add Comment