हिमाचल प्रदेश में भी की गईं स्कूल और स्नातक स्तर की परीक्षाएं स्थगित

एक मई, 2021 को स्थिति की समीक्षा करने के बाद इस विषय में आगामी दिशा-निर्देश किए जाएंगे जारी

केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं को रद्द व स्थगित करने के बाद अब हिमाचल प्रदेश में भी हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड और विश्वविद्यालय स्नातक स्तर की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा यह फ़ैसला राज्य में कोविड-19 मामलों में तीव्र वृद्धि के दृष्टिगत विद्यार्थियों व अभिभावकों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।
राज्य सरकार के इस फ़ैसले के अन्तर्गत हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की 10वीं व 12वीं कक्षाओं की चल रही परीक्षाओं और 17 अप्रैल, 2021 से आरम्भ होने वाली विश्वविद्यालय की स्नातक स्तर की सभी परीक्षााएं 17 मई, 2021 तक स्थगित कर दी गई हैं। एक मई, 2021 को स्थिति की समीक्षा करने के बाद इस विषय में आगामी दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे।

Comments (0)
Add Comment