काँग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मंगलवार को कहा है कि मध्य प्रदेश में हुए घोटालों की जाँच करवाई जाएगी। मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज मध्य प्रदेश के श्योपुर और सेवड़ा में जनसभाओं को सम्बोधित किया।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि मध्य प्रदेश में जो भी घोटाले किए गए हैं, काँग्रेस सरकार बनने के बाद उन सभी की जाँच करवाई जाएगी। खड़गे ने कहा कि मध्य प्रदेश में काँग्रेस सरकार बनने के बाद व्यापम घोटाले, पेपर लीक जैसे घोटालों की जाँच होगी।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने जिन लोगों पर आरोप लगाया, उन्हें ही अपनी पार्टी में लेकर वॉशिंग मशीन में धो दिया। खड़गे ने कहा कि वो डराते हैं, लेकिन हम डरने वाले नहीं हैं। उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर काँग्रेस पार्टी को जिताएंगे।