चार राज्यों के राज्यपाल रहे सत्यपाल मलिक पहुँचे आर. के. पुरम पुलिस स्टेशन

पुलिस द्वारा उनके घर के क़रीब आर. के. पुरम के पार्क में उनके एक आयोजन को रोकने पर उठाया सत्यपाल मलिक ने यह क़दम

जम्मू-कश्मीर समेत चार राज्यों के राज्यपाल रह चुके सत्यपाल मलिक शनिवार को गिरफ़्तारी देने दिल्ली के आर. के. पुरम पुलिस स्टेशन पहुँचे। सत्यपाल मलिक ने यह क़दम पुलिस द्वारा उनके घर के क़रीब आर. के. पुरम के पार्क में उनके एक आयोजन को रोकने पर उठाया।
दरअसल, सत्यपाल मलिक से मिलने उनके दिल्ली आवास पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान के कुछ खाप और किसान नेता पहुँचे थे। मलिक अपने घर के क़रीब आर. के. पुरम के पार्क में टैण्ट लगवाकर इन नेताओं के लिए खाना बनवा रहे थे। तब सत्यपाल मलिक को दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने वहाँ पहुँचकर आयोजन रोकने को कहा।
सत्यपाल मलिक ने कहा कि उन्होंने आयोजन की इजाज़त माँगी, लेकिन पुलिस ने इसे भी देने से इन्कार कर दिया। आयोजन की इजाज़त न मिलने पर मलिक ने अपनी गिरफ़्तारी देने की बात कही और थाने चले गए। सत्यपाल मलिक ने कहा कि वो ख़ुद गिरफ़्तारी देने पुलिस स्टेशन गए थे।
दिल्ली पुलिस ने सत्यपाल मलिक की गिरफ़्तारी से इन्कार कर दिया। पुलिस ने कहा कि मलिक को न तो हिरासत में लिया गया, न छोड़ा गया। पुलिस ने कहा कि वो ख़ुद आए थे और ख़ुद चले गए।

Comments (0)
Add Comment