सतलुज जल विद्युत निगम लिमिटेड ने हिमाचल सरकार को भेंट की लाभांश की धनराशि

सतलुज जल विद्युत निगम लिमिटेड ने हिमाचल प्रदेश सरकार को लाभांश की अड़सठ करोड़ सतावन लाख उनसठ हज़ार छह सौ बीस रुपये की धनराशि भेंट की। निगम की ओर से इस धनराशि का चैक अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक नन्द लाल शर्मा द्वारा प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर को प्रदान किया गया। मुख्यमन्त्री ने राज्य सरकार को लाभांश की यह धनराशि भेंट करने के लिए निगम का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर नन्द लाल शर्मा ने कहा कि निगम वर्तमान वित्तीय वर्ष के दौरान राज्य सरकार को दो सौ छब्बीस करोड़ रुपये का लाभांश प्रदान कर चुका है।

Comments (0)
Add Comment