राजस्थान की पूर्व मुख्यमन्त्री वसुन्धरा राजे सिन्धिया के ख़िलाफ़ कार्रवाई न किए जाने को लेकर काँग्रेस नेता सचिन पायलट अपनी ही सरकार के ख़िलाफ़ अनशन करेंगे। सचिन पायलट ने रविवार को एक संवाददाता सम्मेलन में ऐलान किया कि वो कार्रवाई न किए जाने के ख़िलाफ़ 11 अप्रैल को जयपुर में शहीद स्मारक पर एक दिन का अनशन करेंगे।
सचिन पायलट ने कहा कि उन्होंने मुख्यमन्त्री अशोक गहलोत से वसुन्धरा राजे सिन्धिया के ख़िलाफ़ शिकायत की थी। पायलट ने कहा कि वसुन्धरा सरकार में हुए भ्रष्टाचार पर कार्रवाई नहीं की गई जबकि विपक्ष में रहते हुए यह वादा किया था कि जाँच कराई जाएगी। सचिन पायलट ने कहा कि अब चुनावों में छह-सात महीने ही बचे हैं, ऐसे में विरोधी भ्रम फैला सकते हैं कि कहीं कोई मिलीभगत तो नहीं है। सचिन पायलट ने कहा कि इससे बचने के लिए जल्द ही कार्रवाई करनी होगी ताकि हमारी कथनी और करनी में कोई फ़र्क़ न लगे।