रूस ने कोविड-19 के लिए वैक्सीन तैयार कर ली है। रूस के सेचेनोव विश्वविद्यालय ने कोविड-19 के लिए वैक्सीन तैयार करने का दावा किया है। सेचेनोव विश्वविद्यालय ने कहा है कि वैक्सीन के सभी परीक्षणों को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया है।
इनस्टिच्यूट फ़ॉर ट्राँसलेशनल ऐण्ड बायोटैक्नोलॉजी के निदेशक वदिम तरासोव ने कहा कि रूस ने रूस के गेमली इनस्टिच्यूट ऑफ़ ऐपिडैमियोलॉजी ऐण्ड माइक्रोबायोलॉजी द्वारा तैयार की गई वैक्सीन का परीक्षण 18 जून, 2020 को आरम्भ किया था। तरासोव ने कहा कि सेचेनोव विश्वविद्यालय ने कोविड-19 के लिए तैयार की गई विश्व की इस पहली वैक्सीन के परीक्षण को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है।
सेचेनोव विश्वविद्यालय में इनस्टिच्यूट ऑफ़ मैडिकल पैरासिटोलॉजी, ट्रॉपिकल ऐण्ड वैक्टर-बॉर्न डिज़ीज़ के निदेशक ऐलेक्ज़ैण्डर लुकाशेव ने कहा कि इस पूरे अध्ययन का उद्देश्य मानव-स्वास्थ्य की रक्षा के लिए कोविड-19 के लिए वैक्सीन को सफलतापूर्वक तैयार करना था। उन्होंने कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से इस वैक्सीन के सभी पहलुओं की जाँच कर ली गई है। लुकाशेव ने कहा कि लोगों की सुरक्षा के लिए यह वैक्सीन शीघ्र ही बाज़ार में उपलब्ध होगी।