काँग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शनिवार को प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी से पूछा है कि लाखों सरकारी नौकरियां छीनकर सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयों (पीऐसयू) को बर्बाद करना किस टूलकिट का हिस्सा है। मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज केन्द्र सरकार द्वारा सरकारी और सार्वजनिक क्षेत्र की नौकरियों में की गई कमी को लेकर नरेन्द्र मोदी से कई सवाल पूछे।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने पूछा कि क्यों मोदी सरकार ने सात पीऐसयू से 3.84 लाख नौकरियां छीनीं। खड़गे ने पूछा कि क्या मोदी सरकार यह नहीं मानती कि पीऐसयू देश की अर्थव्यवस्था का एक महत्त्वपूर्ण अंग हैं।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने पूछा कि क्यों केन्द्र सरकार में महिलाओं की नौकरियां 42 प्रतिशत घटीं। खड़गे ने पूछा कि क्यों ठेका और अस्थाई सरकारी नौकरियों में 88 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। उन्होंने पूछा कि क्या मेक इन इण्डिया का हाई वोल्टेज प्रचार केवल अपनी छवि चमकाने के लिए था। मल्लिकार्जुन खड़गे ने पूछा कि उससे देश को क्या मिला।