आरऐसऐस अंग्रेज़ों की मदद करता था और सावरकर को वज़ीफ़ा मिल रहा था, बोले राहुल गाँधी

राहुल गाँधी ने कहा कि वो काँग्रेस पार्टी के नेता थे जो अंग्रेज़ों से लड़े, जिन्होंने कई साल जेल में बिताए और जिन्होंने अंग्रेज़ों से लड़ते हुए अपनी जान दी

काँग्रेस नेता राहुल गाँधी ने शनिवार को कर्नाटक के तुमकुरु में मीडिया से बात करते हुए कहा है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरऐसऐस) अंग्रेज़ों की मदद करता था और विनायक दामोदर सावरकर को अंग्रेज़ों से वज़ीफ़ा मिल रहा था। राहुल गाँधी ने कहा कि वो काँग्रेस पार्टी के नेता थे जो अंग्रेज़ों से लड़े, जिन्होंने कई साल जेल में बिताए और जिन्होंने अंग्रेज़ों से लड़ते हुए अपनी जान दी।
राहुल गाँधी ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक तथ्य है कि आरऐसऐस अंग्रेज़ों की मदद करता था और विनायक दामोदर सावरकर को अंग्रेज़ों से वजीफ़ा मिल रहा था। राहुल ने कहा कि महात्मा गाँधी, जवाहर लाल नेहरु, वल्लभ भाई पटेल जैसे कई नेता अंग्रेज़ों से लड़े। राहुल गाँधी ने कहा कि स्वतन्त्रता संग्राम में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कहीं भी नहीं दिखेगी।
राहुल गाँधी ने कहा कि इससे कोई फ़र्क नहीं पड़ता कि नफ़रत फैलाने वाले लोग कौन हैं और किस समुदाय से आते हैं। राहुल ने कहा कि नफ़रत और हिंसा फैलाना एक राष्ट्र-विरोधी काम है और हम हर उस व्यक्ति के ख़िलाफ़ लड़ेंगे जो नफ़रत फैलाएगा।
ग़ौरतलब है कि राहुल गाँधी भारत जोड़ो यात्रा के तहत इन दिनों कर्नाटक में हैं।

Comments (0)
Add Comment