शिक्षण-संस्थानों में आरऐसऐस के लोग बैठ गए हैं, जिनका शिक्षा से लेना-देना नहीं है

राहुल गाँधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी और आरऐसऐस चाहते हैं कि संविधान, लोकतन्त्र और संविधान से निकली हुई संस्थाओं और संस्थानों को नष्ट कर दिया जाए

राहुल गाँधी ने रविवार को कहा है कि आज देश के शिक्षण-संस्थानों में आरऐसऐस के लोग बैठे हुए हैं, जिनका शिक्षा से कोई लेना-देना नहीं है। राहुल ने कहा कि नरेंद्र मोदी और आरऐसऐस चाहते हैं कि संविधान, लोकतन्त्र और संविधान से निकली हुई संस्थाओं और संस्थानों को नष्ट कर दिया जाए। वो आज दमन और दीव में एक जनसभा में बोल रहे थे।
राहुल गाँधी ने कहा कि संविधान कहता है कि देश के सभी लोगों को एक जैसे अधिकार मिलने चाहिए। राहुल ने कहा कि संविधान से करोड़ों लोगों को आरक्षण मिला। उन्होंने कहा कि देश की सारी संस्थाएं संविधान से निकलीं। राहुल गाँधी ने कहा कि अब नरेंद्र मोदी और आरऐसऐस चाहते हैं कि लोकतन्त्र और संविधान ख़त्म किया जाए और अपने लोगों को देश का राजा बनाया जाए।

Comments (0)
Add Comment