ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ श्रृंखला के आख़िरी दो टैस्ट मैच के लिए रोहित शर्मा को भारतीय टैस्ट क्रिकेट टीम का उप-कप्तान बनाया गया है। इससे पहले चेतेश्वर पुजारा को श्रृंखला के दूसरे मैच के लिए टीम का उप-कप्तान बनाया गया था। बीसीसीआई ने रोहित को टैस्ट क्रिकेट टीम का उप-कप्तान बनाए जाने की घोषणा की है।
ग़ौरतलब है कि रोहित भारतीय एक दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और टी20 अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के भी उप-कप्तान हैं। उन्हें पहली बार टैस्ट क्रिकेट टीम का उप-कप्तान बनाया गया है।
रोहित ने वर्ष 2013 में टैस्ट क्रिकेट खेलना आरम्भ किया था और उन्होंने अब तक 36 टैस्ट मैच खेले हैं। उन्होंने इस दौरान छह शतक के साथ 2,141 रन बनाए हैं।