कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए भारत चुनाव आयोग ने बड़ी राजनीतिक रैलियां करने पर पहले से लागू पाबन्दियों को 31 जनवरी तक बढ़ा दिया है। चुनाव आयोग ने चुनावी रैलियों, जुलूस और रोड शो पर पाबन्दियां एक हफ़्ता बढ़ा दी हैं।
भारत चुनाव आयोग ने यह फ़ैसला शनिवार को केन्द्रीय स्वास्थ्य सचिव और पाँचों चुनावी राज्यों के मुख्य स्वास्थ्य सचिवों के साथ एक बैठक के बाद लिया। चुनाव आयोग ने कहा कि स्थिति की समीक्षा फिर से की जाएगी और भविष्य में फिज़िकल रैलियों की इजाज़त देने या न देने पर फ़ैसला लिया जाएगा।