भारतीय रिज़र्व बैंक ने रैपो रेट और रिवर्स रैपो रेट में नहीं किया बदलाव

रैपो रेट को चार प्रतिशत और रिवर्स रैपो रेट को 3.35 प्रतिशत पर ही गया है रखा

भारतीय रिज़र्व बैंक ने रैपो रेट और रिवर्स रैपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया है। रैपो रेट को चार प्रतिशत और रिवर्स रैपो रेट को 3.35 प्रतिशत पर ही रखा गया है।
अभी रैपो रेट पिछले 15 साल के न्यूनतम स्तर पर है। भारतीय रिज़र्व बैंक ने पिछले साल फ़रवरी से अब तक रैपो रेट में कुल 115 बेसिस पॉइण्ट की कटौती की है। आने वाले समय में ऋण की दरें बढ़ सकती हैं जिससे ऋण लेना महंगा हो सकता है।

Comments (0)
Add Comment