भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) ने रैपो रेट में एक बार फिर कटौती की है। मौद्रिक नीति समिति (ऐमपीसी) की निर्धारित समय से पहले हुई बैठक में सर्वसम्मति से यह फ़ैसला लेते हुए रैपो रेट को 0.40 प्रतिशत कम किया गया है।
आरबीआई के इस फ़ैसले से ब्याज दरों में कमी आएगी। आरबीआई ने कर्ज़ की किस्तों में तीन और महीने की छूट देने का भी फ़ैसला लिया है।