राजीव गाँधी की कोशिशों से ही राजनीति में महिलाओं का प्रतिनिधित्व बढ़ा, बोले खड़गे

मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज किया कर्नाटक के शिवमोगा में एक जनसभा को सम्बोधित

काँग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने वीरवार को कहा है कि राजीव गाँधी की कोशिशों से ही राजनीति में महिलाओं का प्रतिनिधित्व बढ़ा है। मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज कर्नाटक के शिवमोगा में एक जनसभा को सम्बोधित किया।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि यह संविधान ही है, जिसने नरेंद्र मोदी को प्रधानमन्त्री बनने की अनुमति दी और दलितों को विधायक, मन्त्री बनने के समान अवसर दिए। खड़गे ने कहा कि राजीव गाँधी द्वारा पंचायती राज व्यवस्था में महिला आरक्षण लागू करने से राजनीति में महिलाओं का प्रतिनिधित्व बढ़ा।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि बीजेपी-आरऐसऐस संविधान और आरक्षण ख़त्म करना चाहते हैं। खड़गे ने कहा कि काँग्रेस ऐसा कभी नहीं होने देगी।

Comments (0)
Add Comment