भारत में व्यवसायों और कर्मचारियों पर कोरोनावायरस के प्रकोप के प्रभाव को कम करने के लिए भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) ने राहत देने की घोषणा की है। आरबीआई ने सभी बैंकों और अन्य ऋण-संस्थानों को सभी प्रकार के ऋणों पर तीन महीने की छूट देने की अनुमति दी है। इसके चलते कार्यशील पूंजी पर ब्याज-भुगतान को टाले जाने को चूक नहीं माना जाएगा जिससे कर्ज़दार की क्रैडिट-हिस्ट्री पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। इसके साथ ही आरबीआई ने बैंकों को ईऐमआई पर भी छूट देने की सलाह दी है।
आरबीआई ने रैपो रेट में 75 बेसिस पॉइण्ट की कटौती करके इसे 5.15 से घटाकर 4.45 कर दिया है। रिवर्स रैपो रेट में 90 बेसिस पॉइण्ट की कटौती की गई है।
आरबीआई के गवर्नर शक्तिकान्त दास ने कहा है कि स्थिति पर आरबीआई की कड़ी नज़र है और नकदी बढ़ाने के लिए हर कदम उठाया जाएगा।