रवि सिन्हा को किया रॉ का नया सचिव नियुक्त, लेंगे सामन्त कुमार गोयल का स्थान

अभी मन्त्रिमण्डल सचिवालय में विशेष सचिव के रूप में तैनात हैं रवि सिन्हा

रवि सिन्हा को सोमवार को रिसर्च ऐण्ड ऐनैलिसिस विंग (रॉ) का नया सचिव नियुक्त किया गया है। 1988 बैच के छत्तीसगढ़ कैडर के पुलिस सेवा अधिकारी (आईपीऐस) रवि सिन्हा 1984 बैच के आईपीऐस अधिकारी सामन्त कुमार गोयल का स्थान लेंगे। रवि सिन्हा अभी मन्त्रिमण्डल सचिवालय में विशेष सचिव के रूप में तैनात हैं।
मन्त्रिमण्डल की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने आज रवि सिन्हा की रॉ सचिव के तौर पर नियुक्ति को मंज़ूरी दी। वर्तमान सचिव सामन्त कुमार गोयल का कार्यकाल 30 जून को समाप्त हो रहा है।

Comments (0)
Add Comment