बलात्कारी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) विधायक रामदुलार गोंड को शुक्रवार को 25 साल क़ैद और 10 लाख रुपये जुर्माने की सज़ा हुई है। रामदुलार गोंड को आज यह सज़ा साँसद व विधायक न्यायालय ने सुनाई। रामदुलार उत्तर प्रदेश के सोनभद्र की दुद्धी विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक निर्वाचित हुआ था।
रामदुलार गोंड को नाबालिग से बलात्कार का दोषी पाया गया है। रामदुलार सज़ा कम करने के लिए बच्चों की पढ़ाई का हवाला देकर न्यायालय के सामने गिड़गिड़ाया, लेकिन इसका न्यायालय पर कोई असर नहीं हुआ।
रामदुलार गोंड पर लगाए गए जुर्माने की रक़म पीड़िता को दी जाएगी।