सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को राम सेतु से जुड़ी दो याचिकाओं को ख़ारिज कर दिया है। इन याचिकाओं में राम सेतु के दोनों तरफ़ कुछ दूरी तक एक दीवार बनाने और राम सेतु को एक राष्ट्रीय धरोहर घोषित करने की माँग की गई थी। सुप्रीम कोर्ट में आज राम सेतु से जुड़ीं दोनों याचिकाओं की सुनवाई हुई।
एक याचिका में समुद्र का पानी ऊपर आ जाने की बात कहते हुए राम सेतु के दोनों तरफ़ कुछ दूरी तक एक दीवार बनाने की माँग की गई थी। इस याचिका में यह भी कहा है था कि दीवार बन जाने के बाद लोग पुल से धनुषकोटि जा सकेंगे। दूसरी याचिका में कहा गया था कि राम सेतु को एक राष्ट्रीय धरोहर घोषित कर दिया जाए।