भारत के प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी की ‘सुरक्षा चूक’ के पंजाब के घटनाक्रम को किसान नेता राकेश टिकैत ने स्टण्ट बताया है। राकेश टिकैत ने कहा कि यह जनता की सहानुभूति हासिल करने का सस्ता तरीका खोजने की एक कोशिश है।
याद रहे कि बुधवार को नरेन्द्र मोदी का फ़िरोज़पुर दौरा प्रस्तावित था, लेकिन वो प्रदर्शनकारियों के रास्ता रोके जाने के कारण जनसभा तक नहीं पहुँच पाए और वापस लौट गए। इसके बाद नरेन्द्र मोदी ने बठिण्डा एयरपोर्ट पहुँचकर घटनाक्रम पर नाराज़गी जताई।