राकेश टिकैत ने दिया एक बड़े किसान-आन्दोलन और विपक्षी दलों की एकजुटता पर ज़ोर

तेलंगाना के किसानों से फ़सलों की ख़रीद को लेकर तेलंगाना भवन में चल रहे जन-प्रतिनिधियों के धरने में सम्बोधित कर रहे थे राकेश टिकैत

भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने सोमवार को देश के किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए एक बड़े किसान-आन्दोलन की ज़रूरत और विपक्षी दलों की एकजुटता पर ज़ोर दिया है। राकेश टिकैत तेलंगाना के किसानों से फ़सलों की ख़रीद को लेकर तेलंगाना भवन में चल रहे जन-प्रतिनिधियों के धरने में सम्बोधित कर रहे थे।
राकेश टिकैत ने कहा कि देश के किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए एक बड़े किसान-आन्दोलन की ज़रूरत है जिसकी सफलता के लिए विपक्षी दलों की एकजुटता ज़रूरी है। टिकैत ने कहा कि देश के किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए विपक्षी दलों के मुख्यमन्त्रियों की एक बैठक की जानी चाहिए और कोई ठोस फ़ैसला लिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सत्तारुढ़ दल का मुक़ाबला करने के लिए विपक्ष की मदद की ज़रूरत है जिस पर गम्भीरता से विचार किया जाना चाहिए।

Comments (0)
Add Comment