भारत के रक्षा मन्त्री राजनाथ सिंह फ़्राँस के तीन दिवसीय दौरे के दौरान पहला राफ़ेल लड़ाकू विमान प्राप्त करने के बाद फ़्राँस के पोर्ट सिटी बोर्डो में ‘शस्त्र-पूजा’ करेंगे। इसके बाद राजनाथ राफ़ेल लड़ाकू विमान में उड़ान भी भरेंगे।
भारतीय वायु सेना के कुछ पायलटों को राफ़ेल लड़ाकू विमान उड़ाने की पहले ही ट्रेनिंग दी जा चुकी है। इसके बाद वायु सेना के चौबीस और पायलटों को राफ़ेल लड़ाकू विमान उड़ाने की ट्रेनिंग दी जाएगी।