रेल मन्त्रालय को कैमरा-संचालित आत्म-प्रचार के मंच में बदल दिया है, बोले खड़गे

मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज कहा कि पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में कंचनजंगा ऐक्सप्रैस ट्रेन दुर्घटना 10 वर्षों में मोदी सरकार के रेल मन्त्रालय के घोर कुप्रबन्धन की कठोर वास्तविकता की एक और याद दिलाती है

काँग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोमवार को कहा है कि मोदी सरकार ने रेल मन्त्रालय को कैमरा-संचालित आत्म-प्रचार के मंच में बदल दिया है। मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज कहा कि पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में कंचनजंगा ऐक्सप्रैस ट्रेन दुर्घटना 10 वर्षों में मोदी सरकार के रेल मन्त्रालय के घोर कुप्रबन्धन की कठोर वास्तविकता की एक और याद दिलाती है।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि एक ज़िम्मेदार विपक्ष के रूप में यह रेखाँकित करना उनका परम कर्त्तव्य है कि कैसे मोदी सरकार ने व्यवस्थित रूप से रेल मन्त्रालय को कैमरा-संचालित आत्म-प्रचार के मंच में बदल दिया है। खड़गे ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में मोदी सरकार रेल मन्त्रालय के घोर कुप्रबन्धन में लिप्त रही है। उन्होंने कहा कि आज की त्रासदी इस कठोर वास्तविकता की एक और याद दिलाती है।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में कंचनजंगा ऐक्सप्रैस ट्रेन दुर्घटना के दृश्य दर्दनाक हैं। खड़गे ने कहा कि वो पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी एकजुटता और संवेदना व्यक्त करते हैं। उन्होंने कहा कि पीड़ितों को तत्काल और पूर्ण मुआवज़ा प्रदान किया जाना चाहिए। मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि इण्डिया गठबन्धन अपने सवालों के साथ दृढ़ रहेगा और मोदी सरकार को भारतीय रेलवे के आपराधिक परित्याग के लिए जवाबदह ठहराएगा।

Comments (0)
Add Comment