रेलवे रेल का किराया बढ़ाने जा रहा है। रेलवे बोर्ड के चेयरमैन वी. के. यादव ने कहा है कि रेलवे यात्री और माल-भाड़ा की दरों को ‘तर्कसंगत’ बनाने की प्रकिया में है और भारतीय रेल ने घटते राजस्व से निपटने के लिए कई कदम उठाए हैं। यादव ने कहा कि किराया बढ़ाना एक संवेदनशील मुद्दा है जिस कारण अन्तिम फ़ैसला लेने से पहले इस पर लम्बी चर्चा की ज़रूरत है। उन्होंने यह भी माना कि माल-भाड़ा पहले से ही ज़्यादा है।