रेल-हादसे हो रहे हैं, मोदी इवैण्टबाज़ी और वैष्णव रील में व्यस्त हैं, बोली काँग्रेस

काँग्रेस ने आज कहा कि नरेंद्र मोदी और अश्विनी वैष्णव को लोगों की जान-माल से कोई मतलब नहीं है

काँग्रेस ने रविवार को कहा है कि लगातार रेल-हादसे हो रहे हैं, लेकिन प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी इवैण्टबाज़ी और रेलमन्त्री अश्विनी वैष्णव रील बनाने में व्यस्त हैं। काँग्रेस ने आज कहा कि नरेंद्र मोदी और अश्विनी वैष्णव को लोगों की जान-माल से कोई मतलब नहीं है।
काँग्रेस ने कहा कि आज राजस्थान के अलवर में मालगाड़ी पलट गई। काँग्रेस ने कहा कि यह पिछले चार दिनों में चौथा रेल-हादसा है। काँग्रेस ने कहा कि इससे पहले 18 जुलाई को उत्तर प्रदेश के गोण्डा, 19 जुलाई को गुजरात के वलसाड और 20 जुलाई को उत्तर प्रदेश के अमरोहा में रेल-हादसे हो चुके हैं।
काँग्रेस ने कहा कि देश में लगातार रेल-हादसे हो रहे हैं, लेकिन सरकार कोई ठोस क़दम नहीं उठा रही है। काँग्रेस ने कहा कि मोदी सरकार की अनदेखी ने देश की लाइफ़ लाइन कही जाने वाली रेल को तबाह कर दिया है।

Comments (0)
Add Comment