राहुल नार्वेकर ने ख़ुद मुख्यमन्त्री की कुर्सी से स्टिकर हटाकर बिठाया अजित पवार को

मुम्बई के नरीमन पॉइण्ट इलाक़े में एक कार्यक्रम के दौरान पेश आया यह वाकया

महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने वीरवार को ख़ुद मुख्यमन्त्री एकनाथ शिन्दे की कुर्सी से मुख्यमन्त्री पद का स्टिकर हटाकर उप-मुख्यमन्त्री अजित पवार को वहाँ पर बिठा दिया।
यह वाकया मुम्बई के नरीमन पॉइण्ट इलाक़े में एक कार्यक्रम के दौरान पेश आया।
अजित पवार की बग़ावत के बाद महाराष्ट्र में उनके मुख्यमन्त्री बनने की बात कही जा रही है। अजित के समर्थक लगातार दावा कर रहे हैं कि वो जल्द ही महाराष्ट्र के मुख्यमन्त्री बनेंगे।
उधर, विपक्ष भी लगातार अजित पवार के मुख्यमन्त्री बनने का दावा कर रहा है।

Comments (0)
Add Comment