राहुल गाँधी ने मंगलवार को मध्य प्रदेश के शहडोल में महुआ बीन रहीं आदिवासी महिलाओं से मुलाक़ात की है। राहुल ने आज महुआ बीन रहीं आदिवासी महिलाओं से मुलाक़ात के दौरान उनकी समस्याओं को भी जाना।
राहुल गाँधी ने महुआ बीन रहीं आदिवासी महिलाओं से पूछा कि वो एक दिन में कितना महुआ बीन लेती हैं। राहुल ने महुआ बीन रही आदिवासी महिलाओं से यह भी पूछा कि उन्हें महुआ से कितनी आय होती है।
राहुल गाँधी ने कहा कि आदिवासी समुदाय के लिए जंगल आजीविका का मुख्य स्रोत हैं। राहुल ने कहा कि इसलिए हमने आदिवासियों के जल-जंगल-ज़मीन की रक्षा करने का प्रण लिया है।