राहुल गाँधी ने किया 18वीं लोकसभा में विपक्ष के नेता का पदभार ग्रहण

राहुल गाँधी ने आज पाँचवीं बार साँसद चुने जाने के बाद विपक्ष के नेता के तौर पर पहली बार कोई साँवैधानिक पद ग्रहण किया

राहुल गाँधी ने बुधवार को 18वीं लोकसभा में विपक्ष के नेता का पदभार ग्रहण कर लिया है। राहुल गाँधी ने आज पाँचवीं बार साँसद चुने जाने के बाद विपक्ष के नेता के तौर पर पहली बार कोई साँवैधानिक पद ग्रहण किया।
काँग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर मंगलवार को इण्डिया गठबन्धन के नेताओं की एक बैठक हुई थी। इस बैठक के बाद राहुल गाँधी के विपक्ष का नेता चुने जाने की घोषणा की गई थी। इसके बाद काँग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गाँधी ने प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि माहताब को राहुल गाँधी के विपक्ष का नेता चुने जाने के सन्दर्भ में एक पत्र लिखा था।
राहुल गाँधी को राजनीति में 20 साल से ज़्यादा का समय हो गया है। राहुल इस दौरान पाँच बार साँसद चुने गए, लेकिन उन्होंने कभी कोई साँवैधानिक पद ग्रहण नहीं किया।

Comments (0)
Add Comment