राहुल गाँधी ने की फल और सब्ज़ियों की क़ीमत पर आज़ादपुर मण्डी में विक्रेताओं से बात

राहुल गाँधी ने आज पूछीं फल और सब्ज़ियों के इन विक्रेताओं से इनकी समस्याएं भी

राहुल गाँधी ने मंगलवार तड़के फल और सब्ज़ियों के बढ़ते दाम को लेकर दिल्ली की आज़ादपुर मण्डी में विक्रेताओं से बात की है। राहुल ने आज फल और सब्ज़ियों के इन विक्रेताओं से इनकी समस्याएं भी पूछीं।
राहुल गाँधी ने तीन दिन पहले अपने ट्विटर अकॉउण्ट पर एक मीडिया चैनल का वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो में आज़ादपुर मण्डी के बाहर एक सब्ज़ी विक्रेता टमाटर की ज़्यादा क़ीमत को लेकर बात कर रहा था। यह सब्ज़ी विक्रेता कह रहा था कि वह टमाटर ख़रीदने आया था ताकि उसे बेचकर पैसे कमा सके, लेकिन टमाटर महंगे होने के कारण उसके पास टमाटर ख़रीदने लायक़ पैसे नहीं थे।

Comments (0)
Add Comment