राहुल गाँधी ने उठाई मुस्लिम महिलाओं की ‘नीलामी’ के ख़िलाफ़ आवाज़

राहुल गाँधी ने कहा कि महिलाओं के ख़िलाफ़ अपमान और साम्प्रदायिक नफ़रत तभी बन्द होगी जब सभी एक आवाज़ में इसके ख़िलाफ़ खड़े होंगे

काँग्रेस नेता राहुल गाँधी ने रविवार को मुस्लिम महिलाओं की ‘नीलामी’ के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाई है। राहुल गाँधी ने कहा कि महिलाओं के ख़िलाफ़ अपमान और साम्प्रदायिक नफ़रत तभी बन्द होगी जब सभी एक आवाज़ में इसके ख़िलाफ़ खड़े होंगे। राहुल ने कहा कि साल बदला है, हाल भी बदलो, अब बोलना होगा!
ग़ौरतलब है कि मुस्लिम महिलाओं की ‘नीलामी’ करने वाली एक ऐप चलाई जा रही थी जिसे एक शिकायत के बाद ब्लॉक कर दिया गया। दिल्ली की एक पत्रकार द्वारा दिल्ली पुलिस में एक सन्दिग्ध वैबसाइट के ख़िलाफ़ मामला दर्ज करवाया गया था। इस महिला पत्रकार ने आरोप लगाया था कि इस ऐप पर उसकी तस्वीरें अपलोड की गई हैं। इस मामले में दिल्ली पुलिस ने शनिवार रात प्राथमिकी दर्ज की है।

Comments (0)
Add Comment