राहुल गाँधी ने की सुबह-सुबह हरियाणा के झज्जर के छारा गाँव में पहलवानों से मुलाक़ात

राहुल रुके छारा गाँव के एक अखाड़े में कई घण्टे और की बजरंग पूनिया समेत अन्य पहलवानों से बातचीत

राहुल गाँधी ने बुधवार को सुबह-सुबह हरियाणा के झज्जर ज़िले के छारा गाँव में पहलवानों से मुलाक़ात की है। राहुल ने छारा गाँव के एक अखाड़े में कई घण्टे रुके और बजरंग पूनिया समेत अन्य पहलवानों से बातचीत की।
राहुल गाँधी ने पहलवान बजरंग पूनिया के साथ कुश्ती भी लड़ी। इसके बाद राहुल ने पहलवानों के साथ स्थानीय खाना भी खाया।
2022 में बर्मिंघम में हुए राष्ट्रमण्डल खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहलवान दीपक पूनिया भी इसी गाँव के हैं।

Comments (0)
Add Comment