राहुल गाँधी ने की मोटर साइकिल से खारदुँग ला पहुँचकर स्थानीय लोगों से मुलाक़ात

राहुल गाँधी ने की खारदुँग ला में स्थानीय लोगों से बात और खिंचवाईं उनके साथ तस्वीरें भी

राहुल गाँधी ने सोमवार को मोटर साइकिल से खारदुँग ला पहुँचकर स्थानीय लोगों से मुलाक़ात की है। राहुल ने खारदुँग ला में स्थानीय लोगों से बात की और उनके साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं।
राहुल गाँधी 17 अगस्त को दो दिन के लद्दाख दौरे पर गए थे, लेकिन 18 अगस्त को उनका दौरा 25 अगस्त तक बढ़ा दिया गया। राहुल शनिवार को लद्दाख से पैंगोंग त्सो लेक भी मोटर साइकिल से पहुँचे थे।
राहुल गाँधी 30 सदस्यीय लद्दाख स्वायत्त पहाड़ी विकास परिषद-कारगिल चुनावों की 25 अगस्त को होने वाली बैठक में भी शामिल होंगे।

Comments (0)
Add Comment