राहुल गाँधी ने की ऑल कोच राजबोंगशी स्टूडैण्ट्स यूनियन के नेतृत्व से मुलाक़ात

कोच राजबोंगशी लोग कर रहे हैं एक लम्बे समय से अनुसूचित जनजाति (ऐसटी) का दर्जा दिए जाने की माँग

राहुल गाँधी ने वीरवार को असम में ऑल कोच राजबोंगशी स्टूडैण्ट्स यूनियन के स्थानीय नेतृत्व से मुलाक़ात की है। कोच राजबोंगशी लोग एक लम्बे समय से अनुसूचित जनजाति (ऐसटी) का दर्जा दिए जाने की माँग कर रहे हैं।
कोच राजबोंगशी लोगों को वर्तमान में ओबीसी समुदाय के रूप में वर्गीकृत किया गया है, लेकिन वो ऐसटी का दर्जा दिए जाने की माँग कर रहे हैं। 10 साल पहले जब प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी ने असम का दौरा किया था, तो उन्होंने उन्हें आश्वासन दिया था कि उन्हें छह महीने में विशेष राज्य का दर्जा मिलेगा, लेकिन वो एक दशक बाद भी इन्तज़ार कर रहे हैं।
राहुल गाँधी ने प्रतिनिधिमण्डल की बात सुनी और उन्हें आश्वस्त किया कि पूर्ण राष्ट्रीय जाति जनगणना से उनकी संख्या और सामाजिक-आर्थिक स्थिति की स्पष्ट तस्वीर मिल जाएगी।

Comments (0)
Add Comment