राहुल गाँधी शनिवार को सुबह-सुबह हरियाणा के सोनीपत के गाँवों में खेतों में काम कर रहे किसानों से मिले हैं। राहुल ने खेतों में मौजूद किसानों से बातचीत की और उनकी समस्याएं सुनीं।
राहुल गाँधी आज सोनीपत के बरोदा हलके के कई गाँवों में खेतों में काम कर रहे किसानों के बीच पहुँचे। राहुल के वहाँ पहुँचते ही उनसे मिलने लोग इकट्ठा हो गए और खेतों में लोगों की भीड़ जमा हो गई।
राहुल ने वहाँ ट्रैक्टर चलाया और धान की रोपाई की। राहुल ने किसानों के साथ बैठकर नाश्ता भी किया।