राहुल गाँधी ने लोकसभा सचिवालय को सौंपा तुग़लक रोड लेन स्थित अपना सरकारी बंगला

बंगला छोड़ने के बाद राहुल ने कहा कि सच बोलने के लिए कोई भी कीमत चुकाने को तैयार हैं

राहुल गाँधी ने शनिवार को तुग़लक रोड लेन स्थित अपना सरकारी बंगला लोकसभा सचिवालय को सौंप दिया है। बंगला छोड़ने के बाद राहुल ने कहा कि सच बोलने के लिए कोई भी कीमत चुकाने को तैयार हैं। उन्होंने बंगले का दरवाज़ा ख़ुद लॉक किया, लोकसभा के स्टाफ़ को चाबी दी, हाथ मिलाया और सोनिया गाँधी और प्रियंका गाँधी के साथ सोनिया गाँधी के सरकारी आवास 10 जनपथ के लिए निकल गए।
बंगला छोड़ने के बाद मीडिया से बात करते हुए राहुल गाँधी ने कहा कि अमेठी से साल 2004 में साँसद चुने जाने पर साल 2005 में उन्हें यह बंगला मिला था। राहुल ने कहा कि हिन्दुस्तान की जनता ने उन्हें 19 साल ये घर दिया। उन्होंने कहा कि वो उनको धन्यवाद देते हैं। राहुल गाँधी ने कहा कि उन्होंने सच बोलने की कीमत चुकाई है।

Comments (0)
Add Comment