राहुल गाँधी ने की नीट पर चर्चा और उसमें नरेंद्र मोदी के भाग लेने की माँग

राहुल गाँधी ने आज कहा कि यह सन्देश जाना चाहिए कि सरकार और विपक्ष छात्रों बारे बात कर रहे हैं

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गाँधी ने शुक्रवार को नीट पर चर्चा और उसमें प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी के भाग लेने की माँग की है। राहुल गाँधी ने आज कहा कि यह सन्देश जाना चाहिए कि सरकार और विपक्ष छात्रों बारे बात कर रहे हैं।
राहुल गाँधी ने कहा कि कल सभी विपक्षी दलों के फ़्लोर लीडर्स की बैठक हुई और सभी के साथ यह सहमति बनी कि सदन में नीट के मुद्दे पर चर्चा हो। राहुल ने कहा कि वो नरेंद्र मोदी से अनुरोध करते हैं कि यह युवाओं का मुद्दा है और इस पर उचित तरीक़े से चर्चा होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी भी चर्चा में शामिल हों, क्योंकि यह युवाओं का मामला है। राहुल गाँधी ने कहा कि संसद से यह सन्देश जाना चाहिए कि हिन्दुस्तान की सरकार और विपक्ष मिलकर छात्रों बारे बात कर रहे हैं।

Comments (0)
Add Comment