भारत जोड़ो यात्रा के दौरान काँग्रेस नेता राहुल गाँधी रविवार को तेलंगाना के जडचेरला में दौड़ लगाकर स्कूली बच्चों, तेलंगाना काँग्रेस अध्यक्ष रेवन्त रेड्डी और सुरक्षाकर्मियों समेत सभी से आगे निकल गए। राहुल गाँधी ने गोलापल्ली में महिलाओं के साथ बथुकम्मा नृत्य भी किया। राहुल आज शाम सोलीपुर जंक्शन शादनगर में एक बैठक भी करेंगे। भारत जोड़ो यात्रा का आज 52वां और तेलंगाना में पाँचवा दिन है।
आज सुबह जडचेरला में राहुल गाँधी से मिलने स्कूली बच्चे पहुँचे थे। इस दौरान बात करते-करते राहुल ने दौड़ना शुरु कर दिया। उनके साथ चल रहे बाकि लोग भी दौड़ने लगे। राहुल गाँधी की रफ़्तार इतनी तेज़ थी कि वो स्कूली बच्चों, रेवन्त रेड्डी और सुरक्षाकर्मियों समेत सभी से आगे निकल गए।
इसके बाद राहुल गाँधी ने गोलापल्ली पहुँचकर महिलाओं के सम्मान में मनाए जाने वाले स्थानीय त्यौहार बथुकम्मा में महिलाओं के साथ नृत्य भी किया। इसमें पूर्व केन्द्रीय मन्त्री जयराम रमेश भी शामिल हुए।