राहुल गाँधी ने नरेन्द्र मोदी पर लगाया कोविड को लेकर झूठ बोलने का इल्ज़ाम

राहुल गाँधी ने कहा कि मोदी तो अब भी झूठ बोल रहे हैं कि भारत में ऑक्सिजन की कमी से कोई नहीं मरा

काँग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गाँधी ने रविवार को भारत के प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी पर कोविड को लेकर झूठ बोलने का इल्ज़ाम लगाया है। राहुल गाँधी ने कहा कि नरेन्द्र मोदी तो अब भी झूठ बोल रहे हैं कि भारत में ऑक्सिजन की कमी से कोई नहीं मरा। राहुल ने कहा कि मोदी न सच बोलते हैं, न बोलने देते हैं।
राहुल गाँधी ने न्यूयॉर्क टाइम्स में प्रकाशित एक रिपोर्ट का हवाला भी दिया जिसमें कहा गया है कि भारत दुनिया भर में कोविड से हुई मौत के आँकड़े सार्वजनिक करने की विश्व स्वास्थ्य संगठन की कोशिशों में बाधा डाल रहा है। राहुल ने कहा कि मैंने पहले भी कहा था कि कोविड में सरकार की लापरवाही से पाँच लाख नहीं, 40 लाख भारतीयों की मौत हुई है। उन्होंने नरेन्द्र मोदी को मृतकों के परिवारों को चार-चार लाख रुपये मुआवज़ा देकर फ़र्ज़ निभाने की नसीहत भी दी।

Comments (0)
Add Comment