राहुल गाँधी ने गृह मन्त्री अमित शाह के ‘एक राष्ट्र, एक भाषा’ के विचार का विरोध करते हुए कहा है कि देश में कई भाषाओं का होना किसी कमज़ोरी की निशानी नहीं है। इससे पहले ममता बनर्जी, कमल हासन, असदुद्दीन ओवैसी और ऐम. के. स्टालिन समेत विपक्ष के कई नेता अमित शाह के इस विचार का विरोध कर चुके हैं।