क़तर ने भारत से नैचुरल गैस को जीऐसटी के दायरे में लाने की अपील

खाड़ी देश क़तर ने भारत सरकार से नैचुरल गैस को गुड्स ऐण्ड सर्विस टैक्स के दायरे में लाने की अपील की है। क़तर की ओर से कहा गया है कि जीऐसटी के दायरे में आने के बाद भारत की ऊर्जा आवश्यकताओं में उन्हें अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने में मदद मिलेगी। ग़ौरतलब है कि क़तर भारत को हर वर्ष 80.5 लाख टन लिक्विफ़ाइड नैचुरल गैस की आपूर्ति करता है। क़तर दुनिया में इस गैस का सबसे बड़ा निर्यातक है जहाँ दुनिया की लगभग 30 प्रतिशत प्राकृतिक गैस का उत्पादन होता है।

Comments (0)
Add Comment