युवाओं को ठेके पर रखना, मोदी की पॉलिसी है, और शोषण, मोदी की गारण्टी, बोले राहुल

राहुल गाँधी ने आज कहा कि मोदी सरकार देश के भविष्य की दुश्मन बन गई है

राहुल गाँधी ने मंगलवार को कहा है कि युवाओं को ठेके पर रखना, मोदी की पॉलिसी है, और शोषण मोदी की गारण्टी। राहुल ने आज कहा कि मोदी सरकार देश के भविष्य की दुश्मन बन गई है।
राहुल गाँधी ने कहा कि कहीं भर्ती के लिए तरसते छात्र, कहीं पेपर लीक से हताश छात्र, कहीं नियुक्ति के लिए कोर्ट का चक्कर काटते छात्र, तो कहीं आवाज़ उठाने पर लाठियों की मार सहते छात्र! राहुल ने कहा कि आरओ-एआरओ से लेकर पुलिस-भर्ती तक और रेलवे से लेकर सेना तक एक भी परीक्षा न्यायपूर्ण ढंग से करा पाने में नाकाम बीजेपी सरकार अपना गुस्सा युवाओं पर निकाल रही है।
राहुल गाँधी ने कहा कि नौकरी पैदा करने वाले संस्थान अपने मित्रों को बेचकर युवाओं को ठेके पर रखना, मोदी की पॉलिसी है, और शोषण मोदी की गारण्टी। राहुल ने कहा कि मोदी सरकार छात्रों और उनके परिवारों के सपनों पर लगा ग्रहण है, जिसने उनसे उम्मीदों की रौशनी छीनी है।

Comments (0)
Add Comment