पुष्कर सिंह धामी उत्तराखण्ड के नए मुख्यमन्त्री होंगे। धामी खटीमा विधानसभा क्षेत्र से लगातार दो बार विधायक चुने गए हैं। भारतीय जनता पार्टी उत्तराखण्ड के अगले विधानसभा चुनावों में धामी के सहारे उतरेगी।
वैसे, तीरथ सिंह रावत को मुख्यमन्त्री बनाए रखने के लिए रास्ता निकाला जा सकता था, लेकिन ऐसा नहीं किया गया क्योंकि रावत को हटाने की योजना पहले से तैयार थी। रावत को हटाए जाने का कारण उनका केन्द्रीय नेतृत्व की उम्मीदों पर खरा न उतर पाना था। उनके विवादास्पद बयानों से पार्टी की पहले ही बहुत किरकिरी हो चुकी थी।