पंजाब पुलिस ने कही अमृतपाल सिंह के आईऐसआई से सम्बन्ध की बात, ऐनआईए कर सकती है जाँच

जालन्धर रेंज के डिप्टी इनस्पैक्टर जनरल (डीआईजी) स्वप्न शर्मा ने एक संवाददाता सम्मेलन में कही अमृतपाल सिंह के आईऐसआई से सम्बन्ध की बात

पंजाब पुलिस ने अमृतपाल सिंह के पाकिस्तानी ख़ुफ़िया एजैन्सी इनटर-सर्विसेस इनटैलिजैन्स (आईऐसआई) से सम्बन्ध की बात कही है। ऐसे में इस मामले की जाँच अब नैशनल इनवैस्टिगेशन एजैन्सी (ऐनआईए) कर सकती है।
अमृतपाल सिंह के आईऐसआई से सम्बन्ध की बात जालन्धर रेंज के डिप्टी इनस्पैक्टर जनरल (डीआईजी) स्वप्न शर्मा ने एक संवाददाता सम्मेलन में कही। पुलिस ने यह भी कहा कि अमृतपाल ने आनन्दपुर ख़ालसा फ़ोर्स (एकेऐफ़) बनाने की तैयारी कर ली थी। पुलिस ने कहा कि उसके घर और गिरफ़्तार किए गए उसके समर्थकों से बरामद हथियारों पर एकेऐफ़ लिखा मिला है।
उधर, पंजाब पुलिस ने अमृतपाल सिंह को भगोड़ा घोषित कर दिया है।

Comments (0)
Add Comment