पंजाब पुलिस ने किया अमृतपाल सिंह को मोगा से गिरफ़्तार, 36 दिन से था फ़रार

अमृतपाल सिंह दे रहा था रोडे गाँव में एक गुरुद्वारे में प्रवचन जब पुलिस ने किया उसे गिरफ़्तार

पंजाब पुलिस ने रविवार सुबह अमृतपाल सिंह को मोगा से गिरफ़्तार कर लिया है। अमृतपाल पिछले 36 दिन से फ़रार था। वो रोडे गाँव में एक गुरुद्वारे में प्रवचन दे रहा था जब पुलिस ने उसे गिरफ़्तार किया।
मिली जानकारी के मुताबिक अमृतपाल सिंह अपने समर्थकों के साथ आत्मसमर्पण करना चाहता था। उस पर राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (ऐनऐसए) के तहत केस दर्ज है।
अमृतपाल सिंह ने 23 फ़रवरी को पंजाब के अजनाला थाने पर हमला किया था। पुलिस ने 18 मार्च को उसकी गिरफ़्तारी के लिए घेराबन्दी की थी, लेकिन वह फ़रार हो गया था।
अमृतपाल सिंह को बठिण्डा एयरपोर्ट से असम की डिब्रूगढ़ जेल ले जाया जा रहा है।

Comments (0)
Add Comment